दैनिक जागरण के उप सम्पादक और मजीठिया क्रांतिकारी शशिभूषण तिवारी का निधन हो गया. उन्होंने बनारस में कल एपेक्स अस्पताल मे दम तोड़ दिया। शशिभूषण तिवारी काफी दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे।
कैंसर के इलाज के चलते उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी। सोशल मीडिया पर उनकी मदद के लिए उनके परिचिनों ने अभियान भी चलाया। पर शशिभूषण को बचाया न जा सका।
शशिभूषण के बारे में ज्यादा जानने के लिए इन्हें भी पढ़ें-
One comment on “कैंसर से हार गए बनारस के पत्रकार शशिभूषण तिवारी”
हमारे लोग अभी नहीं चेत रहे हैं
Say no Tobacco