अमर उजाला समूह से कई बदलावों की खबर है. जम्मू संस्करण के संपादक दयाशंकर शुक्ल सागर को नोएडा बुला लिया गया है. उन्हें ग्रुप के टैबलायड अखबार कांपैक्ट का प्रभारी बनाया गया है. अभी तक कांपैक्ट का प्रभार संभाले नितिन यादव को अमर उजाला गाजियाबाद संस्करण का संपादकीय प्रभारी बनाया गया है.
नितिन यादव अमर उजाला मेरठ में चीफ रिपोर्टर रह चुके हैं. कुछ वक्त तक अमर उजाला रोहतक में भी सेवा दे चुके हैं. जम्मू संस्करण का प्रभार नवीन गुप्ता को सौंपा गया है जो अभी तक अमर उजाला मेरठ में न्यूज एडिटर हुआ करते थे.