Rudra Pratap Dubey : डीडी न्यूज़ पर अभी एंकर अशोक श्रीवास्तव कुलदीप नैयर से इमरजेंसी पर हो रही चर्चा में कहते हैं की- ”नैयर जी, आप इमरजेंसी की खिलाफत करने वाले कुछ बड़े नामों में से एक थे. आप जेल भी गए और आन्दोलन का हिस्सा भी रहे. लेकिन आपके जैसे और पत्रकारों ने इतना साहस क्यूँ नहीं दिखाया?”
कुलदीप नैयर- ‘जब मिसेज गांधी सन 80 में वापस लौटीं उसके बाद से आज 25 जून 2015 तक की डेट में मुझे किसी भी मीडिया समूह ने जॉब नहीं दी और आप पूछ रहे हैं की और पत्रकारों ने इतना साहस क्यूँ नहीं दिखाया!’
रुद्र प्रताप दुबे के फेसबुक वॉल से.