Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

नवभारत रायगढ़ ने 24 जनवरी को छाप दिया 14 जनवरी का हूबहू पेज

पैसे की भूख प्रेस मालिकों को कितना अंधा बना देती है कि इसका नजारा नवभारत प्रेस रायगढ़ को देखकर लगाया जा सकता है। जिसने २४ जनवरी को १४ जनवरी का हूबहू पेज छाप दिया। और इस गलती का मुख्य कारण यहां के ब्यूरो चीफ नंदकुमार पटेल (नंदूपटेल) हैं। जिसने पैसों की बोली लगाकर यहां ब्यूरो चीफ जैसा उच्च पद प्राप्त किया। लेकिन उन्हें पत्रकारिता का प नहीं आता था। खबर लिखने नहीं आता, कौन सी खबर लीड होगी यह समझ नहीं है।पद पाने के लिए बिलासपुर जीएम सुजीत बोस ने एक लाख रुपए का अतिरिक्त घूस लिया है। चेक जमा कराया सो अलग।

<p>पैसे की भूख प्रेस मालिकों को कितना अंधा बना देती है कि इसका नजारा नवभारत प्रेस रायगढ़ को देखकर लगाया जा सकता है। जिसने २४ जनवरी को १४ जनवरी का हूबहू पेज छाप दिया। और इस गलती का मुख्य कारण यहां के ब्यूरो चीफ नंदकुमार पटेल (नंदूपटेल) हैं। जिसने पैसों की बोली लगाकर यहां ब्यूरो चीफ जैसा उच्च पद प्राप्त किया। लेकिन उन्हें पत्रकारिता का प नहीं आता था। खबर लिखने नहीं आता, कौन सी खबर लीड होगी यह समझ नहीं है।पद पाने के लिए बिलासपुर जीएम सुजीत बोस ने एक लाख रुपए का अतिरिक्त घूस लिया है। चेक जमा कराया सो अलग।</p>

पैसे की भूख प्रेस मालिकों को कितना अंधा बना देती है कि इसका नजारा नवभारत प्रेस रायगढ़ को देखकर लगाया जा सकता है। जिसने २४ जनवरी को १४ जनवरी का हूबहू पेज छाप दिया। और इस गलती का मुख्य कारण यहां के ब्यूरो चीफ नंदकुमार पटेल (नंदूपटेल) हैं। जिसने पैसों की बोली लगाकर यहां ब्यूरो चीफ जैसा उच्च पद प्राप्त किया। लेकिन उन्हें पत्रकारिता का प नहीं आता था। खबर लिखने नहीं आता, कौन सी खबर लीड होगी यह समझ नहीं है।पद पाने के लिए बिलासपुर जीएम सुजीत बोस ने एक लाख रुपए का अतिरिक्त घूस लिया है। चेक जमा कराया सो अलग।

आखिर लगती किसकी
गलती की बात करें तो बिलासपुर यूनिट में सुजीत बोस को जब से यूनिट हेड बनाया गया तब से गलती हो रही है। वह चुन-चुनकर ऐसे लोगों को ब्यूरो चीफ बनाता है जो हर माह उसे लिफाफा पहुंचाता रहे। अब रायगढ़ में नवभारत के इज्जत की बांट लग रही है। लोग इस पेपर को पसंद नहीं कर रहे है। एक साल पहले शहर में ३२०० पेपर बंटने वाला यह अखबार अब १८०० कापी में सिमट गया है। और इस पेपर के अधिकांश पाठक वरिष्ठ नागरिक है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यूं तो रायगढ़ को नवभारत प्रेस अलग एडीशन बताता है जो पूर्णत: फर्जी है। यह पेपर रायगढ़ शहीद चौक से ना तो प्रकाशित होता ना ही इसके संपादक व मुद्रक एवं प्रकाशक रायगढ़ में बैठते फिर भी बताया जाता है कि रायगढ़ शहीद चौक से प्रकाशित। और घोषणा पत्र में संपादक व मुद्रक प्रकाशक का पता रायगढ़ शहीद चौक बताया जाता है। शुक्र है इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कोई कोर्ट नहीं जाता। नहीं तो लेने के देने पड़ जाए। पेपर में पत्रकारों की बात करें तो १० फेल व्यक्ति (संतोष मेहर) जो ठीक से किसी से बात नहीं कर पाता वह खुद को सिटी चीफ कहता है और दूसरा नंदू पटेल खुद को ब्यूरो चीफ कहता घूमता है। कहता है भैया ख्याल रखना मैं नवभारत का ब्यूरो चीफ बन गया हूं। हाय रे पत्रकारिता और हाय रे सुमित माहेश्वरी का प्रबंधन।

एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. ajit

    January 29, 2016 at 11:07 am

    malik Sameer Maheshwari Ceo Manoj Trived sujit bose se Vasooli karwate hai.

  2. shayam

    January 31, 2016 at 7:09 am

    जब सैय्या भए चोर तो चोरी करने में डर या शर्म की क्या बात हैँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement