ऐश्वर्या शर्मा। ये नाम है महिला एंकर का। noida के एक चैनल में काम करती हैं। अपने पति से विवाद के बाद ऋषिकेश चली गईं।
वहाँ एक होटल में पहुँच कर आधी रात को हाथ की नस काट कर बहते खून की फ़ोटो पति को भेज दिया।
noida में पतिदेव खून खच्चर की फ़ोटो देख घबड़ा गए। उत्तराखंड police को फोन कर मदद माँगी। पुलिस वाले महिला एंकर के फोन नम्बर के माध्यम से किसी तरह उस तक पहुँचे और अस्पताल में भारती कराया।
बात धीरे धीरे फैलती गई और कई websites ने इस खबर को प्रकाशित कर दिया।