न्यूज नेशन चैनल की तरफ से तीन नए रीजनल न्यूज चैनल लांच किए जाने की तैयारी चल रही है. इस बाबत लाइसेंस के लिए जो अर्जी चैनल प्रबंधन ने दी थी, उसे मंजूरी मिल गई है.
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज स्टेट बिहार झारखंड, न्यूज स्टेट महाराष्ट्र गोवा और न्यूज स्टेट राजस्थान नाम के तीन नए न्यूज चैनलों के लाइसेंस को ओके कर दिया है.
चैनल लाइसेंस मिलने के बाद प्रबंधन अब जल्द ही इन्हें लांच कर देगा. इस बाबत नियुक्तियां शुरू हो चुकी हैं.
ज्ञात हो कि न्यूज नेशन चैनल का न्यूज स्टेट यूपी उत्तराखंड नाम से एक रीजनल न्यूज चैनल काफी समय से चल रहा है और इस चैनल की अच्छी खासी टीआरपी भी है.
यूपी उत्तराखंड वाले रीजनल न्यूज चैनल की सफलता से उत्साहित चैनल प्रबंधन ने अन्य राज्यों के लिए भी न्यूज चैनल लाने की तैयारी शुरू की.
Comments on “‘न्यूज नेशन’ वाले बिहार-झारखंड, महाराष्ट्र-गोवा और राजस्थान के लिए 3 रीजनल न्यूज चैनल लांच करेंगे”
Please Provide Me Hr MailId For Recruitment In The Regional Channel For Job
कामचोरों दारुबाजो का बोलबाला है हर डिपार्टमेंट में। 9 बजे के बाद चेक करा ले तो 40% लोग टल्ली मिलेगे। अच्छा काम नहीं दारुबाजो का साथ बस यही नारा है। ऊपर से लाला जी ने अपने काम करने वाले लोगों के एरियर के पैसे मार दिए वो भी दिवाली जैसे त्योहार पर। Newsnation is filled with incompetent bootlickers! Management needs to review such kind of people