विभिन्न प्रमुख समाचारपत्रों में कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार सुनीत निगम ने स्वतंत्र भारत, लखनऊ में न्यूज एडिटर का पदभार संभाल लिया है। अपनेलगभग ढाई दशक के कॅरियर में सुनीत निगम अमर उजाला और हिंदुस्तान में लंबी-लंबी पारियां खेल चुके हैं। अमर उजाला कानपुर तथा हिंदुस्तान लखनऊ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे सुनीत निगम को दोनों अखबारों में अपने कार्यकाल के दौरान करीब नौ ब्यूरो संभालने का अनुभव है।
दिल्ली से प्रकाशित ‘विराट वैभव’ की भी लांचिंग इन्हीं के हाथों हुई और वहां दस वर्षों तक अपनी सेवा देने के बाद अब ‘स्वतंत्र भारत’, लखनऊ पहुंचे हैं।
मुूलतः कानपुर (उ.प्र.) के रहने वाले सुनीत निगम ने अपने गृहनगर में भी कई अखबारों की लॉन्चिंग कराई है। आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दैनिक विश्वमित्र को साप्ताहिक के रूप में ‘विश्वमित्र टाइम्स और उर्दू हिंदी दैनिक ‘सियासत अखबार के हिंदी संस्करण की लॉन्चिंग इन्हीं के हाथों हुई थी। इसके अलावा पानीपत व शिमला से प्रकाशित हिंदी दैनिक ‘पहली ख़बर की नींव भी इन्हीं के हाथों डाली हुई है।
Comments on “लखनऊ स्वतंत्र भारत के न्यूज एडिटर बने सुनीत निगम”
badhai ho bhai sunit nigam.
badhai ho bhai sunit nigam.
dhanvad umesh shukla jee
…apna no. dijiye
बहुत बहुत बधाई आपको।