खबर है कि बीते जून महीने की 23 तारीख को पेमेंट न मिलने से नाराज मीडियाकर्मियों ने हड़ताल कर दिया और नेशनल दुनिया अखबार का प्रकाशन रोक दिया. इस कारण अगले रोज अखबार मार्केट में नहीं आ सका. बाद में प्रबंधन से हुए समझौते के बाद कर्मियों ने हड़ताल खत्म कर दिया. तय हुआ कि प्रबंधन हर रोज के काम का हर रोज पेमेंट कर दिया करेगा. साथ ही प्रिंटिंग प्रेस का ड्यूज भी प्रबंधन ने सेटल कर दिया जिसके कारण अब अखबार छप पा रहा है. ज्ञात हो कि नेशनल दुनिया अखबार जोर शोर से कई जगहों से लांच हुआ लेकिन एक एक कर इसके कई एडिशन दम तोड़ते गए. मेरठ एडिशन बंद हो गया. जयपुर की हालत खस्ता है. दिल्ली एनसीआर एडिशन राम भरोसे है.