PayTM अपने वेंडर्स को ला देता है सड़क पर… पवन गुप्ता आज मारे मारे फिर रहे हैं…. इंटीरियर डेकोरेशन का काम कराने वाले पवन गुप्ता अपने सिर पर बढ़ते कर्ज और देनदारों के बढ़ते दबाव के चलते घर छोड़ कर भागे हुए हैं…
पवन गुप्ता की कंपनी पेटीएम में इंटीरियर का काम करती है. ग्यारह करोड़ रुपये का काम मिला इन्हें. करीब नब्बे फीसदी जब काम पूरा हो गया तो पेटीएम ने छह करोड़ रुपये बकाया दिए बगैर पवन गुप्ता की कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर चलता कर दिया.
फिलहाल पवन गुप्ता पेटीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह तो सबको पता है कि बड़ी कंपनियों से जंग में पुलिस वाले, वो भी नोएडा की पुलिस, किसी गरीब की सुनती कहां है.
पवन ने भड़ास4मीडिया के एडिटर यशवंत से एक मुलाकात के दौरान अपनी जो आपबीती सुनाई, उसे आप भी सुनिए, नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करिए-
Comments on “PayTM से जुड़ेंगे तो सड़क पर आ जाएंगे, सुनें एक वेंडर की दास्तान”
Ok don’t worry i will raise on twitter…. Your complaint
Paytm valo Ne Ye to Galat Kiya H esa Nhi karna chahiye yha inko
Sir dont worry , we will share this post in twitter, facebook , linkdin and more app.
We are always with you .