पीलीभीत। जिले के पत्रकारों ने बैठक कर प्रेस क्लब की जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया। तारिक कुरैशी को अध्यक्ष और पंकज सक्सेना को जिला मंत्री बनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार मोहन कुमार को संस्थापक सदस्य, समीउद्दीनन नीलू, प्रसून शुक्ला, पंकज मिश्रा को संरक्षक का पद दिया गया। सचिव पद के लिए शलभ सक्सेना, तारिक नैयर, शिवेंद्र गौड़ को जिम्मेदारी दी गई। उपाध्यक्ष मुनिराज सिंह, अंकित मिश्रा, शारिक परवेज, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, ऑडीटर डॉ नीलेश कटियार और मीडिया प्रभारी सौरभ पांडेय को बनाया गया।