वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सौरभ देश के सर्वोच्च पत्रकारिता शिक्षण संस्थान आईआईएमसी में बोर्ड ऑफ़ स्टडीज़ में शामिल कर लिए गए हैं।

आईआईएमसी महानिदेशक की संस्तुति से हिंदी पत्रकारिता विभाग में सत्र 2023-24 की ‘बोर्ड ऑफ स्टडीज’ हेतु अध्ययन-मंडल इस प्रकार है-
विभागाध्यक्ष/पाठ्यक्रम निदेशक:
डॉ. राकेश कुमार उपाध्याय
संस्थान के (अन्य विभागों के) प्रोफेसर:
(1) प्रो. गोविंद सिंह (डीन, अकादमिक)
(2) प्रो. प्रमोद कुमार
विभागीय प्रोफेसर:
(1) प्रो. आनंद प्रधान
(2) प्रो. अनिल सौमित्र
दो बाह्य विशेषज्ञ:
(1) श्री प्रदीप सौरभ, वरिष्ठ पत्रकार
(2) प्रो. शुचि यादव, जे.एन.यू.
विशेष आमंत्रित सदस्य:
डॉ. राजेश कुशवाहा (अमरावती केंद्र)