
संत प्रसाद राय के जाने के बाद अब उनकी टीम के खास सदस्य प्रदीप ठाकुर के इस्तीफे की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
आउटपुट में प्रोड्यूसर पद पर तैनात प्रदीप ठाकुर ने अब टीवी 9 भारतवर्ष को टाटा कर दिया है। इससे पहले ठाकुर इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज और न्यूज 24 में भी काम कर चुके हैं।
वो अभी कहां जा रहे हैं इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है, लेकिन संत प्रसाद राय के एबीपी न्यूज़ जाने के बाद उनकी टीम के सदस्यों की राह भी एबीपी ही तय मानी जा रही है। गौरतलब है कि टीवी9 से अभी तक करीब दस इस्तीफे हो चुके हैं।