दैनिक भास्कर में बतौर न्यूज़ एडिटर के रूप मे काम कर रहे पुनीत पांडेय ने पीपुल्स समाचार भोपाल में बतौर डिप्टी एडिटर ज्वाइन किया है. लगातार कमजोर हो रहे सिटी एडिशन की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. वह मैनेजमेंट को रिपोर्ट करेंगे. पीपुल्स समाचार अखबार में 5 साल से संपादक हैं राजीव अग्निहोत्री.
राजीव अग्निहोत्री और पुनीत पांडेय पड़ोसी हैं और लंबे समय तक साथ काम किया है. पुनीत पांडेय भास्कर भोपाल में सेंट्रल डेस्क, सिटी डेस्क, सिटी भास्कर के इंचार्ज रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने स्टेट पेज की टीम को भी हेड किया है. उनका काम देखते हुए 2 साल पहले MD सुधीर अग्रवाल ने उन्हें MD ऑफिस के साथ जोड़ लिया था, जहां से वह एडिटोरियल कंटेंट के लिए काम करते थे.
करीब एक साल पहले भी पीपुल्स समाचार ने भास्कर के पोलिटिकल एडिटर मनीष दीक्षित के साथ ही 6 लोगों की टीम को अपने साथ जोड़ा था. तब से अखबार में तमाम बदलाव सामने आए हैं.
युवा पत्रकार संदीप मिश्रा ने थमा jk 24×7 चैनल का साथ. संदीप मिश्रा इससे पहले न्यूज वन इंडिया में थे.