Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

राहुल गांधी एक एजेंडे के तहत सिर्फ अडानी को टारगेट कर रहे हैं!

नवनीत चतुर्वेदी-

This is an agenda sponsored through the UK & US lobby औऱ राहुल गांधी साहब इस एजेंडे को बड़ी धूर्तता के साथ आगे बढ़ा रहे है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस खबर पर हाय तौबा मचाने वालों से मेरे कुछ सवाल है.. आग्रह है शांति से बिना अपनी राजनीतिक भावना आहत किए इसका जवाब दिया जाए

  1. देश मे FDI औऱ भारतीय कम्पनीज मे विदेशी कंपनियों/इन्वेस्टर की हिस्सेदारी कौनसी सरकार मे कब ऑफिसियल approve दिया गया था..
    ( मेरा जवाब यह है कि चिदंबरम साहब से पहले कन्फर्म किया जाए )
  2. अब किस क़ानून के अंतर्गत यह लिखा हुआ है कि कोई बाहरी कंपनी यहां की इंडियन कंपनी को फण्ड नहीं कर सकती या उसमें शेयर होल्डर नहीं हो सकती???… यदि किसी भी क़ानून कंपनी लॉ का उल्लंघन यहां हो रहा है तो मेरा ज्ञान वर्धन किया जाए?
  3. क्या अडानी डिफेंस भारत की पहली व आखरी कंपनी है जहां किसी विदेशी कंपनी का stake शेयर या फण्ड लगा हुआ है??
    (मेरा जवाब यह है कि रिलायंस टाटा महिंद्रा वगैरह सभी जगह लगा हुआ है तो सिर्फ अडानी के नाम पर हाय तौबा क्यूं??)
  4. पॉइंट नम्बर 1 का रास्ता देश मे कांग्रेस ने खोला है, भाजपा ने उस रास्ते को अब यूं समझ लीजिए सिंगल रोड से अपग्रेड कर एक्सप्रेस वे बना डाला है.. लेकिन इस फसाद की नींव कांग्रेस ने रखी है.. ज़ब आपने नींव रखी थी तब इसके भविष्य मे क्या दुष्परिणाम हो सकते है यह सोचना आपका काम था जनाब??
  5. आधार औऱ फेस रिकॉग्निशन व eye स्कैनर की मदद से पूरे देश की निजता सुरक्षा सब कुछ बाहरी विदेशी ताकतों के हाथ मे क्या कांग्रेस ने गिरवी नहीं रखा था?? फिर आज क्यूं आपको देश की सुरक्षा की चिंता हो रही है राहुल जी??

Note.. This article is a sponsored tool.. यदि कांग्रेस का दामन पाक साफ होता तो अवश्य इस मुद्दे पर हम खुल कर उनके साथ होते, चलिए मैं सिमिलर उदाहरण अडानी व अलोरा कैपिटल वाले टाटा रिलायंस महिंद्रा की डिफेंस कंपनीज मे से निकाल कर बताऊं?? Why target on अडानी… पूरे सिस्टम को चैलेंज क्यूं नहीं करते जो सिस्टम हमारी डिफेंस कम्पनीज मे बाहरी निवेश को allow करता है. लेकिन राहुल गांधी एक एजेंडे के तहत सिर्फ अडानी को target कर रहे है. Now i want to clear neither modi nor adani is my friend or relative.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement