मुंबई : शिवसेना की तर्ज पर चलते हुये खुद की पार्टी बनाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे अब सामना की तर्ज पर खुद का समाचार पत्र निकालने की तैयारी में हैं। अपने कार्यकर्ताओं के अच्छे कार्यों को प्रकाशित करने के लिए और विरोधियों पर प्रहार करने के लिए राज ठाकरे अब संपादक के रोल में दिखार्ई पड़ेगें। जल्द ही मनसे की ओर से नया मराठी दैनिक प्रकाशित किया जाएगा। ऐसी घोषणा राज ठाकरे ने की।
मनसे का स्वयं का दैनिक अखबार हो, ऐसी इच्छा कई बार कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे से व्यक्त की थी। इसके लिए राज ठाकरे पिछले चार महीनों से दैनिक अखबार के संदर्भ में कार्य कर रहे है। चर्चा है कि राज ठाकरे के समाचार पत्र का नाम ‘राज पत्र’ या ‘मराठा’ हो सकता है। इस समाचार पत्र में राज ठाकरे खुद संपादक होंगे।
मुंबई से शशिकांत की रिपोर्ट.
Comments on “राज ठाकरे मराठी दैनिक अखबार निकालेंगे, ‘राज पत्र’ या ‘मराठा’ हो सकता है नाम”
मुझे नहीं लगता कि सरकारी अड़चनों के कारण ‘राज पत्र’ टाइटल मिल पाना संभव होगा… हां, यदि वे ‘मराठा राज’ टाइटल रखें तो एक साथ कई उद्देश्य की पूर्ति हो जाएगी !