
देश के जाने माने किसान नेता और खेती-किसानी में नए नए प्रयोगों के अगुवा राजाराम त्रिपाठी जी ने भड़ास4मीडिया के एडिटर यशवंत सिंह को दिल्ली पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के प्रकरण को स्पीड पोस्ट के जरिए देश के गृह मंत्री अमित शाह को भेजा है. उन्होंने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया है. देखें राजाराम त्रिपाठी द्वारा भेजा गया पत्र-

ऐसा ही एक पत्र प्रधानमंत्री को भी राजाराम त्रिपाठी ने अपने हस्ताक्षरों के साथ भेजा है. उम्मीद है इन दोनों पत्रों का संज्ञान लेकर पीएमओ और गृह मंत्रालय जांच शुरू कराने का जल्द निर्देश देगा.
उधर, देश भर के पत्रकारों और पत्रकार संगठनों की प्रतिक्रियाओं के आने का क्रम जारी है. भड़ास संपादक यशवंत के साथ दिल्ली पुलिस के कुछ अफसरों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर शाहजहांपुर (यूपी) के पत्रकारों सुशील शुक्ला और अनुराग राजू मिश्र ने गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों को ये पत्र मेल किया है…
माननीय श्री अमित शाह जी
गृह मंत्री, भारत सरकार
नई दिल्ली ।
माननीय उपराज्यपाल जी
दिल्ली ।
पुलिस आयुक्त
दिल्ली ।
महोदय,
भड़ास के संपादक यशवंत सिंह देश के जाने माने प्रतिष्ठित पत्रकार हैं । दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सूरजपाल द्वारा पूछताछ के नाम पर एसीपी संजीवकुमार की मौजूदगी में यशवंत सिंह जी के साथ दुर्व्यवहार किया जाना शर्मनाक है।
साथ ही बिना किसी रसीद दिए उनका आईफोन छीन लेना दुर्भाग्यपूर्ण है । नियमानुसार कोई भी चीज जब्त करने की निर्धारित प्रक्रिया होती है । उसी के अनुसार कार्यवाही होनी चाहिए ।
मैं मांग करता हूं कि दुर्व्यवहार करने वाले इंस्पेक्टर सूरजपाल के खिलाफ तत्काल ही कार्यवाही की जानी चाहिए ।
सुशील शुक्ला
भौकाल न्यूज
शाहजहांपुर यूपी
अनुराग राजू मिश्रा
जिला संवाददाता
जन संदेश टाइम्स
शाहजहांपुर
7651956114
इस पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-
https://www.bhadas4media.com/tag/acp-sanjeev-kumar-inspector-suraj-pal/