Habib Akhtar : वरिष्ठ पत्रकार राजेश सरोहा की विवेक विहार के थानेदार और पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बर पिटाई के खिलाफ दिल्ली के पत्रकारों ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया… पुलिस आयुक्त खुद आकर पत्रकारों और सिरोहा से मिले… पत्रकारों ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त भीम सैन बस्सी को हमने ज्ञापन देकर आरोपी एसएचओ राकेश सांगवान और अन्य पुलिस कर्मियों को डिमोशन के साथ निलंबित करने, एफआईआर दर्ज करने और निष्पक्ष जांच की मांग की.
आयुक्त ने स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था दीपक मिश्रा को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने का निर्देश दिया और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद मांगपत्र में शामिल सभी मांगों को पूरा करने का निर्देश दे दूंगा। साथियों यह पत्रकारों की एकता और संघर्ष का नतीजा है. मांग नही पूरी हुई तो संघर्ष फिर जारी होगा।
पत्रकार हबीब अख्तर के फेसबुक वॉल से.