राजीव दीक्षित की रहस्यमयी मौत पर पीएमओ को भी शक है!

Share the news

श्याम मीरा सिंह-

साल 2010 में स्वदेशी आंदोलन चला रहे राजीव दीक्षित की छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. कारण बताया गया कि उन्हें एक सीरीयस- हार्ट अटैक आया था.

(1) लेकिन बिना पोस्ट-मार्टम कराए ही राजीव दीक्षित का शव, दुर्ग जिले से हरिद्वार स्थित पतंजली योगपीठ भेज दिया गया.

(2) राजीव दीक्षित के समर्थकों के अनुसार- राजीव का शव बैंगनी और नीला पड़ गया था. उनकी स्किन उधड़ी लग रही थी, नाक के आसपास काले नीले रंग का खून जमा हो गया था. ऊपर से उनका पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया था.

(3) इस कारण वे इसे एक स्वाभाविक मौत नहीं मानते. राजीव दीक्षित के समर्थक इसके पीछे राजीव के पुराने सहयोगी- रामदेव को जिम्मेदार मानते हैं. हालाँकि रामदेव इन आरोपों से इंकार करते हैं.

(4) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- 9 साल बाद यानी 2019 में मोदी के नेतृत्व वाले प्रधानमंत्री कार्यालय ने छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस Durg Police को राजीव दीक्षित की मौत की नए सिरे से जांच करने का आदेश जारी किया. लेकिन उसके बाद की कोई अपडेट अभी मीडिया में नहीं है.

(5) नरेंद्र मोदी वाले पीएमओ ने दुबारा जांच के आदेश दिए इसका अर्थ है पीएमओ प्रथम दृष्टया राजीव दीक्षित की रहस्यमयी मौत को एक सामान्य मौत तो नहीं ही मानता. यानी पीएमओ को कुछ गड़बड़ लगी, कुछ तो बेसिक स्टडी की ही होगी, इस कारण दोबारा जांच के निर्णय पर पहुंचे होंगे. इसका मतलब ये सिर्फ एक कांस्पीरेसी थ्योरी नहीं है. बल्कि पीएमओ को भी मामूली सा शक तो है.

(6) पीएमओ ने ये आदेश क्यों दिया ये भी समझ से परे है, हो सकता है रामदेव पर दबाव बनाने या बारगेनिंग करने के लिए इस जाँच को दुबारा खोलने की बात कही हो और एडजस्टमेंट होने के बाद इस मामले में और अधिक इंटरेस्ट न लिया हो.

(7) वर्तमान में कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार में है. CM Bhupesh Baghel चाहें तो राजीव दीक्षित के समर्थकों की आशंकाओं पर दुबारा जांच शुरू कर सकते हैं. चूँकि पीएम ऑफिस खुद जांच का आदेश दे चुकी है.

(8) क्या पता राजीव दीक्षित की मौत के रहस्य से पर्दा उठ जाए. हो सकता है रामदेव बाबा भी क्लीन चिट पा लें. क्योंकि बिना जांच के राजीव दीक्षित के समर्थक रामदेव बाबा पर ही साजिश रचने का आरोप हमेशा लगाते रहेंगे. जो एक संत, तपस्वी की छवि के लिए सही नहीं.

(9) मैं संत रामदेव का सम्मान करता हूँ. इसलिए चाहता हूँ कि CM भूपेश बघेल दुबारा जांच करके रामदेव बाबा का सम्मान बढ़ाने में मदद करें. क्या आप भी ऐसा चाहते हैं?

(10) हम छत्तीसगढ़ पुलिस और CMO Chhattisgarh से गुजारिश करते हैं कि वो पीएमओ के आदेश के बाद राजीव दीक्षित की मौत की हुई जाँच की रिपोर्ट को सार्वजनिक पटल पर रखे और बताए कि उस जांच का क्या हुआ?

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

One comment on “राजीव दीक्षित की रहस्यमयी मौत पर पीएमओ को भी शक है!”

  • Jai prakash singh says:

    रामदेव की छवि खराब हो रही है तो रामदेव जांच की माँगकयों नहीं कर रहे हैं?

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *