केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के एनएसजी कमांडोज ने जब पत्रकारों के साथ बदतमीजी की तो इसका विरोध दैनिक जागरण बागपत के ब्यूरो चीफ रामानुज ने किया. इन कमांडोज ने कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों को पीछे धकेल दिया। कमांडो ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए भुगत लेने की धमकी भी दे डाली। तब रामानुज ने मुखर विरोध किया जिसके आगे सुरक्षा अधिकारी को झुकना पड़ा. मौका था बागपत जनपद के रावण उर्फ बड़ागांव स्थित त्रिलोक तीर्थ धाम के पंचकल्याणक महोत्सव का। इस महामहोत्सव में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बड़ागांव पहुंचे।
पहले तो खेकड़ा में दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर भाजपाइयों ने राजनाथ का स्वागत किया। यहां पर अखबार टीवी के पत्रकार कवरेज के लिए भाजपाइयों के साथ साथ राजनाथ के करीब जाने लगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की शुरू हुई तो एनएसजी कमांडो ने कार्यकर्ताओं को धकेलना शुरू कर दिया। इसमें पत्रकार भी शामिल थे। पहले तो कमांडो ने पत्रकारों को राजनाथ के नजदीक नहीं जाने को कहा। बाद में कमांडोज ने पत्रकारों से बदतमीजी की। रामानुज ने इसका विरोध किया। साथ ही अन्य पत्रकारों ने भी विरोध जताया। कमांडोज के लगातार बदतमीजी करने और पत्रकारों को धकेलने का पत्रकारों ने भरपूर विरोध किया।