राम कृष्ण ने अमर उजाला से इस्तीफा दे दिया है. वे यहां साढ़े तीन वर्षों से कार्यरत थे. उन्होंने नई पारी की शुरुआत आजतक डिजिटल में की है. राम कृष्ण अमर उजाला में जूनियर सब एडिटर हुआ करते थे. उन्होंने आजतक में सीनियर सब एडिटर के बतौर ज्वाइन किया है.
अरविन्द प्रताप ने न्यूज़ वर्ल्ड छोड़ कर थामा कशिश न्यूज़ का दामन. रीजनल मीडिया जगत में एक दशक से भी ज्यादा लंबी पारी खेल अरविंद ने कशिश में बतौर सीनियर एंकर कम सीनियर प्रोड्यूसर ज्वाइन किया है. इसके पहले वे न्यूज़ वर्ल्ड चैनल के ब्यूरो का काम देख रहे थे.
Comments on “राम कृष्ण ने आजतक डिजिटल और अरविंद प्रताप ने कशिश न्यूज का दामन थामा”
राम कृष्ण सर को अशेष शुभकामनाएँ। प्रतिभा को माकूल स्थान मिला है।