न्यूज 24, साधना न्यूज, न्यूज 11, आर्यन न्यूज सहित कई चैनल में काम करने के बाद पत्रकार रंजीत कुमार अब साधना प्राइम न्यूज में झारखण्ड के विशेष संवाददाता के रूप में ज्वाइन किए हैं।
झारखंड के देवघर से प्रकाशित हिंदी दैनिक इंडियन पंच से कार्यकारी संपादक अमित राजा ने बाय बोल दिया है। उनके जाने के बाद अब प्रिंट लाइन से उनका नाम भी हट गया है। मगर, अबतक उनकी जगह किसी को नहीं लिया जाना चर्चे में है। उधर, अमित राजा ने अभी तक किसी अखबार को ज्वाइन नहीं किया है। हालांकि चर्चा है कि वे पुराने घर हिन्दुस्तान को धनबाद में ज्वाइन कर सकते हैं।