बाड़मेर : पत्रकारों से काम करवाकर उन्हें सैलेरी न देना और जलील कर नौकरी से हटा देना राजस्थान खोज खबर की पुरानी आदत है। एक और पत्रकार को इसी तरह सेवामुक्त कर दिया गया है। इस बार पत्रकार तरुण मुखी पर राजस्थान खोज खबर की बिना किसी पूर्व सूचना के गाज गिरी है। पीड़ित पत्रकारों का कहना है कि राजस्थान खोज खबर में आज तक एक भी पत्रकार टिक कर काम नहीं कर पाया है। इसका प्रमुख कारण है अख़बार प्रबन्धन का अड़ियल रवैया। बताया गया है कि लगातार घाटे से परेशान होकर सञ्जीवनी ग्रुप खोज खबर को बन्द करने की मंशा बना चुका है और आने वाले कुछ महीनों में अखबार पूरी तरह से बन्द हो सकता है।
(एक पत्रकार के पत्र पर आधारित)
Comments on “‘राजस्थान खोज खबर’ में एक और पत्रकार की नौकरी गई”
Is ke sath bilkul sahi hua h. Ye isi layak h. Ye seedhe sade govt officials ko dhamkata h ki unke against news chhapega or paise mangta h.. me bhi govt official hu and mere sath do bar ho chuka h..