Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

रतिभान त्रिपाठी, केके सिंह, दिलीप नागपाल, अश्विनी शर्मा के बारे में सूचनाएं

दैनिक जागरण इलाहाबाद में वरिष्ठ पद पर कार्यरत रहे रतिभान त्रिपाठी के बारे में पता चला है कि उन्होंने देशबंधु अखबार के यूपी ब्यूरो चीफ के रूप में नई पारी की शुरुआत कर दी है. कई न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके केके सिंह के बारे में खबर है कि उन्होंने श्री न्यूज ज्वाइन कर लिया है. वह श्री न्यूज के छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ बनाए गए हैं. इसके पहले केके सिंह 4रीयल न्यूज में हुआ करते थे.

<p>दैनिक जागरण इलाहाबाद में वरिष्ठ पद पर कार्यरत रहे रतिभान त्रिपाठी के बारे में पता चला है कि उन्होंने देशबंधु अखबार के यूपी ब्यूरो चीफ के रूप में नई पारी की शुरुआत कर दी है. कई न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके केके सिंह के बारे में खबर है कि उन्होंने श्री न्यूज ज्वाइन कर लिया है. वह श्री न्यूज के छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ बनाए गए हैं. इसके पहले केके सिंह 4रीयल न्यूज में हुआ करते थे.</p>

दैनिक जागरण इलाहाबाद में वरिष्ठ पद पर कार्यरत रहे रतिभान त्रिपाठी के बारे में पता चला है कि उन्होंने देशबंधु अखबार के यूपी ब्यूरो चीफ के रूप में नई पारी की शुरुआत कर दी है. कई न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके केके सिंह के बारे में खबर है कि उन्होंने श्री न्यूज ज्वाइन कर लिया है. वह श्री न्यूज के छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ बनाए गए हैं. इसके पहले केके सिंह 4रीयल न्यूज में हुआ करते थे.

दैनिक जागरण लुधियाना में कार्यरत वरिष्ठ उप संपादक दिलीप नागपाल ने इस्तीफा दे दिया है. नागपाल ने अमर उजाला चंडीगढ़ में सेवाएं शुरू की हैं. जागरण लुधियाना से ही एक अन्य सूचना के मुताबिक वरिष्ठ उप संपादक अश्वनी शर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि अश्वनी भी अमर उजाला से जुड़ने वाले हैं. दैनिक जागरण लुधियाना में समाचार संपादक चंद्रशेखर यायावर के जाने और नए संपादक के आने के बाद से इस्तीफों की बारिश हो रही है. नए संपादक की कार्यशैली से दुखी होकर पूरे सिटी डेस्क ने इस्तीफा दे दिया. सिटी डेस्क प्रभारी डीएनई रमेश सिद्धू, सीनियर सब एडिटर अश्वनी शर्मा, दिलीप नागपाल के इस्तीफे से पूरी सिटी डेस्क खाली हो गयी है. कहा जा रहा है कि इन तीनों के इस्तीफे के बाद सिटी देहात का कार्यभार देख रहे कुंदन सिंह व हरविंदर हरी शर्मा ने भी इस्तीफा संपादक को दे दिया है जो अभी स्वीकार नहीं किया गया है. दफ्तर का माहौल इतना खराब हो चुका है कि काम का दबाव झेल रहे सब एडिटर चन्द्रभूषण तिवारी व अजय शर्मा में हाथापाई हो गयी. सूत्रों की मानें तो यह सब मैनेजमेंट के इशारे पर हो रहा है ताकि कर्मचारी संस्थान छोड़ दें और कम्पनी को मजीठिया वेतनमान न देना पड़े. 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. prem.mishra

    November 14, 2014 at 4:11 am

    mahol to satna and jabalpur patrika me bhi kharab kiya ja raha hai. pradeep pande and aalok mishra ko free hand kar diya gaya hai ki sabki ma bahn karo. iska natija ye hai ki ye dono apne kuchh chamchon ko sath lekar sabki baja rahe hain pradeep pande kai ko nipta diya hai. aalok mishra ne aisi halat kar dee hai ki log ab ander hi ander gali dene lagen. fir bhi dono ka ghamand aasman par hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement