खबर है कि रवि शंकर ने अपनी नई पारी न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड-(न्यूज़ नेशन मीडिया समूह) के DGM- Ad Sales के रूप में शुरू की है। वो पटना में कार्यरत रहेंगे। यहां उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
रवि शंकर का मीडिया में 18 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है जिसमें वो बड़े संस्थानों में अहम पदों पर रह चुके हैं। ईटीवी नेटवर्क/ सहारा समय / महुआ एंटरटेनमेंट/ ज़ी मीडिया /न्यूज 18, में काम कर चुके। रवि शंकर की बिहार/ झारखंड मार्केट में काफी अच्छी पकड़ है। रवि शंकर ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में ईटीवी से की थी।