प्रभात खबर के धनबाद कार्यालय में उप-संपादक रोहित कुमार के पिता सतीश कुमार सिन्हा का गुरुवार को रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया. सिन्हा गिरिडीह स्थित सीसीएल बनियाडीह कोलियरी में कार्यरत थे. उनके निधन से कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है. सतीश कुमार सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिछले 13 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह चिकित्सकों के गहन शल्य चिकित्सा में थे. वे अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये हैं. उनका दाह-संस्कार शुक्रवार को अरगाघाट श्मशान घाट पर किया जायेगा.
निधन पर कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में इंटक के जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू, मो. ताजुद्दीन, एमके वर्मा, नारायण यादव, प्रदीप कुमार दाराद, राहुल बजाज, मो जमील, मो मुमताज, कार्तिक प्रसाद, जगदीश यादव, मंजू डे, कलावती सिंह, अनिता कुमारी, सरोजनी मुमरू, मनोज कुमार सिन्हा, सुरेंद्र सिंह, बबलू भट्टाचार्य, भरत भूषण अंबष्ट, राजा गोपाल, केएम प्रसाद, कपिंद्र सिंह, रंजन सिन्हा, मनोज सिंह, देवानंद प्रसाद, अनूप सिन्हा, पत्रकार राकेश सिन्हा, सूरज सिन्हा, अमरनाथ सिन्हा, विनोद कुमार, प्रमोद अंबष्ट, शम्सुल अंसारी, मो. आरिफ, शशि पांडेय आदि प्रमुख हैं. इधर सीसीएल बनियाडीह कोलियरी के पीओ कार्यालय में शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया है.