नोएडा : राष्ट्रीय सहारा के मुख्यालय में यहां संस्थान के सर्विस डिवीजन की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। संस्थान से पैसे न मिलने के कारण उसका अपने मकान मालिक से किराये को लेकर झगड़ा हो गया था। सूचना मिलने तक पता चला था कि सहारा प्रबंधन उसका पोस्टमार्टम कराए बगैर अंतिम संस्कार के प्रयास में जुटा था।
पता चला है कि सहारा सर्विस डिवीजन की कैंटीन में कार्यरत पैंतीस वर्षीय राजकिशोर उर्फ बिट्टू को लंबे समय उसका पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा था। वह उधारी से लदा हुआ था। उसने अपने जिन तीन बच्चों का स्कूल में दाखिला करा रखा था, लंबे समय से उनकी फीस जमा नहीं कर पा रहा था। पिछले दिनो उन तीनो बच्चों के स्कूल से नाम कट गए। तभी से वह भारी तनाव से गुजर रहा था।
बताया गया है कि बिट्टू जिस मकान में सपरिवार रहता था, उसका काफी समय से किराया भी नहीं दे पा रहा था। इसको लेकर उसका पिछले दिनो मकान मालिक से झगड़ा हो गया था। सैलरी न मिलने से इन्हीं सब तनावों के बीच उसने हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक सहारा प्रबंधन इस प्रयास में जुटा था कि बिना पोस्टमार्टम कराए बिट्टू का पोस्टमार्टम हो जाए।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित
Comments on “वेतन न मिलने पर सहारा की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी ने दम तोड़ा”
abhi na jane ketno ke jan lega sahara