जीवन और मौत के बीच लड़ रहे पत्रकार मित्र संदीप वर्मा को मदद की जरूरत है… सड़क हादसे में पत्रकार के सिर में आई है गंभीर चोट… जीवन के लिए संघर्ष में आर्थिक तंगी भी बन रही है बाधक… समस्त पत्रकार मित्रों से अनुरोध व विनम्र निवेदन है कि हम सब मिल कर अपने मित्र पत्रकार संदीप वर्मा (मुजफ्फरपुर, बिहार) को मौत के मुंह में समाने से बचा सकते हैं. हमारी छोटी सी मदद से एक मित्र को जीवनदान मिल सकता है.
संदीप वर्मा मुजफ्फरपुर (बिहार) में पत्रकार हैं जो सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दिमाग में काफी चोट होने से वो कोमा में चले गए हैं तथा जीवन और मौत के बीच झूल रहे हैं.. इनके खर्चीले उपचार में आर्थिक तंगी बाधक बन रही है.. आइये हम सब कुछ रुपया इकट्ठा कर एक मित्र को मौत के मुंह से खींच लायें… हमारी छोटी सी मदद एक पत्रकार मित्र को नया जीवन प्रदान कर सकती है… संदीप जी के बड़े पुत्र सुमित विमल का मोबाइल नम्बर 9661619271 है. इनका एकाउंट नंबर नीचे दिया जा रहा है..
Name: Sumit Vimal
Account No: 74942200005010
Bank: Syndicate Bank
Branch: Dumari, Gobarsahi
Muzaffarpur (Bihar)