प्रभात खबर मुजफरपुर संस्करण से जुड़े जिलों में हिन्दुस्तान में ब्यूरो प्रभारी बनाने की होड़ लगी है। इसी कड़ी में उत्तर बिहार के सबसे बड़े सेंटर मोतिहारी में एक दशक से काम देख रहे ब्यूरो प्रभारी राकेश कुमार को हटा कर सचिदानंद सत्यार्थी को प्रभात खबर ने ब्यूरो प्रभारी बना दिया।
सत्यार्थी पहले हिन्दुस्तान मोतिहारी के प्रभारी रहे हैं। इसी प्रकार पिछले मार्च में बेतिया में यूपी महराजगंज में गणेश वर्मा को बेतिया का प्रभारी बनाया गया था। ऐसा लग रहा है कि बेतिया में गणेश के काम को देख कर प्रभात खबर ने अब हिन्दुस्तान में तीसरे पायदान पर काम करने वाले पत्रकारों को ब्यूरो प्रभारी बनाने का निर्णय लिया है।
Comments on “सच्चिदानंद सत्यार्थी बने ब्यूरो प्रभारी”
Naukar Aisa chahia mang chang kar kaye– Din Bhar chakari kare ghar kabhi na jaye. Sagar Suraj, district correspondent , Hindustan Times, Champaran
सही कहा सागर सूरज जी आपने। वैसे प्रभात खबर की हालत बहुत खराब है। खुद राजेंद्र तिवारी का कहना हो कि स्थिति डांवेडोल है।