चुनाव से पहले हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रमुखों पर गिर सकती है गाज

आगामी विधानसभा और पंचायत चुनावों से पहले हिंदुस्तान लखनऊ में बड़े फेरबदल की खबरें आ रही हैं। स्थानीय संपादक के के उपाध्याय ने लोकसभा  की तरह पंचायत चुनावों और  उसके बाद  होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बेहतर टीम बनने की तैयारी कर ली है। सबसे ज्यादा बदलाव ब्यूरो लेवेल पर होने की चर्चा है। 

सच्चिदानंद सत्यार्थी बने ब्यूरो प्रभारी

प्रभात खबर मुजफरपुर संस्करण से जुड़े जिलों में हिन्दुस्तान में ब्यूरो प्रभारी बनाने की होड़ लगी है। इसी कड़ी में उत्तर बिहार के सबसे बड़े सेंटर मोतिहारी में एक दशक से काम देख रहे ब्यूरो प्रभारी राकेश कुमार को हटा कर सचिदानंद सत्यार्थी को प्रभात खबर ने ब्यूरो प्रभारी बना दिया।

वाराणसी अमर उजाला ने फिर पत्ते फेटे, कई ब्यूरो इंचार्ज इधर से उधर

वाराणसी अमर उजाला में ब्यूरो स्तर पर काफी उलटफेर की सूचना है। पता चला है कि पांच जनपदों गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही के ब्यूरो इंचार्ज बदल दिए गए हैं।