राजस्थान पत्रिका ने जयपुर में दिल्ली डेस्क के पेज मेकर श्याम सौंखिया का तबादला भीलवाड़ा कर दिया। जूनियर डिजाइनर के पद पर कार्यरत श्याम सौंखिया को भीलवाड़ा में ज्वॉइन करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है. श्याम सौंखिया भीलवाड़ा में ज्वॉइन करते हैं या नहीं, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि यह तबादला मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई लड़ने के के कारण पत्रिका प्रबंधन द्वारा प्रतिशोध के तहत किया गया है.
इंक्रीमेंट के नाम पर झुनझुना
राजस्थान पत्रिका अख़बार ने इस बार कर्मचारियों को इन्क्रीमेंट के नाम पर बेवक़ूफ़ बनाने में कोई कसर नही रखी। 1400 से 1800 रुपए दिखावे के नाम पर बढ़ाते हुए 600 रुपए फिक्स और शेष रुपयों को परफोर्मेंस बोनस का नाम दिया। जिसके भी 70% से ज्यादा कर्मचारी को कभी नही दिया जायेगा ये भी बता दिया गया। अब पत्रिका नाम के इस चोर संसथान ने पिछले दो माह से परफोर्मेंस बोनस का एक भी रुपया करमचारियों को नही दिया।