आज कल शिवराज के ख़िलाफ़ एक मीडिया समूह का रीजनल चैनल लगातार खबरें दिखा रहा है. मध्यप्रदेश में कई जगह फिर से चुनाव हो रहे हैं जिसमें शिवराज सिंह जीत न पाएं, इसके लिए लगातार एक रीजनल चैनल के हेड और इसके मालिक प्रयास कर रहे हैं.
वजह है मध्यप्रदेश में इस मीडिया ग्रुप की एक अन्य कंपनी द्वारा बनाई गई घटिया सड़कें.
मध्यप्रदेश में इस मीडिया ग्रुप की एक कंपनी ने कई सड़कों का निर्माण किया है पर हर तरफ घोटाला करने वाले इस मीडिया ग्रुप के मालिक और अधिकारी यहां भी बाज नहीं आये.
निर्माण की गई सड़कों पर सेटिंग करके वैल्यू से अधिक बैंकों से लोन लिया गया. सभी टोल पर काम करने वाले वेंडरों का महीनों से पैसा रोका गया है. अब कर्जा लगातार बढ़ता हुआ देख मीडिया ग्रुप के के कुख्यात सीईओ को ये काम सौंपा गया है. लेकिन अबकी ये सड़क की डील मध्यप्रदेश सरकार ने नहीं मानी. कोशिश की गई लगातार पर सरकार राजी नहीं हुई.
दरअसल मीडिया ग्रुप की तरफ से इस बात को रखा गया कि सड़कों पर जितनी भी उधारी बैंक और ठेकेदारों की है, वो भी सरकार दे और जितनी लागत लगी है सड़क निर्माण में वो भी दे. पर ऐसा हो नहीं पाया कि मध्यप्रदेश सरकार 100 रुपये का सामान 10 हजार में ले ले.
इसके नतीजे में न्यूज चैनल को शिवराज के खिलाफ खबरें लगातार दिखाने का काम सौंप दिया गया है.
One comment on “…तो इसलिए शिवराज सिंह चौहान से नाराज है एक मीडिया समूह!”
फिर कोई भड़ास को दलाल पोर्टल कहेगा तो भोजपुरी सम्पादक दारु पीकर उसे गाली देगा।