खबर है हिंदी खबर चैनल से शिवानी सिंह और विवेक शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है. ये दोनों ही युवा पत्रकार एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. बनारस की रहने वाली शिवानी ने नई पारी की शुरुआत राजस्थान पत्रिका समूह के डिजिटल के विंग के साथ की है. वे लोकमत और एबीपी न्यूज में भी काम कर चुकी हैं.
एसोसिएट प्रोड्यूसर विवेक शुक्ल के कंधों पर हिन्दी खबर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल के डिबटे शो की जिम्मेदारी थी… उन्होंने एंकरिंग की शुरुआत भी यहीं से की… विवेक जल्द ही नई पारी की शुरुआत किसी नए चैनल से करने जा रहे हैं…