वरिष्ठ पत्रकार ए सूर्य प्रकाश को प्रसार भारती का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे की जगह लेंगे, जिनका इस साल 30 अप्रैल को कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद से ही अध्यक्ष पद खाली था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि सूर्य प्रकाश का कार्यकाल तीन साल का होगा.
इसका अध्यक्ष प्रसार भारती का अंशकालिक सदस्य होता है. सूर्य प्रकाश फिलहाल अंग्रेजी अखबार पायनियर के सलाहकार संपादक हैं. इसके अलावा वह दिल्ली स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन से भी जुड़े हैं. सूर्य प्रकाश कई अखबार और समाचार चैनलों से जुड़े रहे हैं. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने उनके नाम को मंजूरी दी. समिति में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) मार्कंडेय काटजू और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव बिमल जुल्का शामिल थे.
Comments on “ए सूर्य प्रकाश को प्रसार भारती का अध्यक्ष नियुक्त किया गया”
Suryapraksahji ko badhai, nai aur aham jimmedari ke liye.