कल आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताज महल में झाड़ू लगाने के बाद एक प्रेंस कांफ्रेंस किया. इसमें एक युवा पत्रकार गौरव अग्रवाल ने उनसे तीखा सवाल पूछ लिया.
सवाल था कि पिछली सरकार के जो भ्रष्ट नौकरशाह थे, वे अब योगी जी के इर्दगिर्द दिखने लगे हैं, भ्रष्टाचार के मुद्दे का क्या हुआ? साथ में ये कि युवाओं को रोजगार देने का वादा था, लेकिन ऐसा कुछ तो हो नहीं रहा है.
इन सवालों पर सीएम योगी कहने लगे कि उन्हें इस सवाल पर अफसोस है. सीएम योगी ने इसी सवाल के बाद हाथ जोड़ते हुए अपनी प्रेस कांफ्रेंस खत्म कर दी. सवाल पूछा था युवा पत्रकार गौरव अग्रवाल ने. गौरव पंजाब केसरी और नवोदय टाइम्स टीवी के लिए आगरा में रिपोर्टर हैं. गौरव ऐसे ही कड़वे सवाल पूछने वालों में जाने जाते है.
देखें संबंधित वीडियो :