भभुआ (बिहार) । कैमूर ज़िला पत्रकार संघ ने यूपी के पत्रकार जगेंद्र सिंह की जघन्य हत्या तथा पीलीभीत के पत्रकार हैदर खान पर सरकारी गुंडों द्वारा किये गए कातिलाना हमले के विरोध में ज़िला समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया और सभा की। उसके बाद यू पी के मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव का पुतला दहन किया तथा डी एम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
कैमूर जिला मुख्यालय पर अखिलेश यादव का पुतला दहन करते पत्रकार
इस मौके पर पत्रकारों ने मांग की कि जगेंद्र सिंह के हत्यारे मंत्री को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाय और स्पीडी ट्रायल कराकर सज़ा दिलाई जाय। जगेंद्र के परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा तथा उनके अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाय। पीलीभीत के पत्रकार हैदर खान को 20 लाख रूपये मुआवजा तथा सुरक्षा की व्यवस्था, पत्रकारों पर हो रहे हमले को मौलिक अधिकार पर हमला मानते हुए इन्हें रोकने की मुकम्मल व्यवस्था की जाए। पत्रकारों की हत्या और जानलेवा हमलों के बाद दोषी मंत्री का बचाव करने वाले अखिलेश यादव की सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर डी एम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। धरना की अध्यक्षता पत्रकार बागीश्वरी प्रसाद द्विवेदी ने की।