लंदन में भारतीय हाई कमीशन की इमारत से तिरंगा उतारकर खालिस्तानी झंडा फहरा दिया गया!

Share the news

Sheetal P Singh-

इंग्लैंड का प्रधानमंत्री इस समय भारतीय मूल का है. हमारे प्रधानमंत्री विश्वगुरु हैं.

मोदीजी ने इंग्लैंड से रिश्तों को परवान चढ़ाने के लिए खुद पहल करके FTA संबंधी वार्तालाप को रफ़्तार दी है। ब्रह्म चेलानी जैसे मोदीजी के प्रशंसक और विदेशी मामलों के विशेषज्ञ कहते हैं कि मोदीजी ने खुद झुककर इंग्लैंड में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्रित्व में ब्रिटेन से रिश्ते मज़बूत करने में पहल की है।

लेकिन खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में हमारे हाई कमीशन की इमारत पर फहराते तिरंगे को उतार कर इस सारी क़वायद पर पानी फेर दिया है।

दिल्ली इस कार्रवाई से सकते में है।

इधर विदेशों से सारी खबरें उलटी पुलटी ही आ रही हैं!

देखें वीडियो- Tiranga utar kar khalistani jhanda fahraya

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *