Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

पत्रकारों को आनलाइन रियायती रेलवे टिकट उललब्ध हों… यूपी के पत्रकारों ने की राज्यपाल से मांग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने  राज्यपाल श्री रामनाईक से मुलाकात कर मान्यता प्राप्त संवाददाताओं को मिल रही रियायती रेल टिकट की सुविधा इंटरनेट से भी उपलब्ध कराने के लिए रेलमंत्री से पहल करने की मांग की। राज्यपाल के माध्यम से रेलमंत्री से मांग की गई है कि पत्रकारों को  रेल किराए में पचास प्रतिशत की उपलब्ध छूट को गरीबरथ व दूरंतों ट्रेनों में भी अनुमन्य कराया जाए।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने  राज्यपाल श्री रामनाईक से मुलाकात कर मान्यता प्राप्त संवाददाताओं को मिल रही रियायती रेल टिकट की सुविधा इंटरनेट से भी उपलब्ध कराने के लिए रेलमंत्री से पहल करने की मांग की। राज्यपाल के माध्यम से रेलमंत्री से मांग की गई है कि पत्रकारों को  रेल किराए में पचास प्रतिशत की उपलब्ध छूट को गरीबरथ व दूरंतों ट्रेनों में भी अनुमन्य कराया जाए।

मान्यता समिति के अध्यक्ष प्रांशु मिश्र व सचिव नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व मे समिति के शिष्टमंडल ने पत्रकारीय कार्यों के लिए अचानक की जाऩे वाली रेलयात्राओं में आ रही कठिनाइयों की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए यह मांग की कि चलती ट्रेन में भी पत्रकारों को एक सहयोगी के साथ रियायती टिकट जारी हो सकें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

राज्यपाल से वार्ता के दौरान मीडिया में आए परिवर्तनों का उल्लेख हुआ और इसके मद्देनजर श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम, 1955 की परिधि में इलेक्ट्रानिक चैनलों, वेब पोर्टलों, मोबाइल न्यूज नेटवर्क जैसे नव समाचार माध्यमों में कार्यरत पत्रकारों व मीडियाकर्मियों को भी सम्मिलित कर उन्हें सेवा सुरक्षा और कार्य दशाएं निर्धारित करने के लिए भारत सरकार से यथोचित संशोधन करने की मांग भी की गई।

प्रतिनिधिमंडल में समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, संजय शर्मा, कोषाध्य़क्ष अशोक मिश्र, संयुक्त सचिव अजय श्रीवास्तव, कार्यकारिणी के सदस्य मुदित माथुर, अभिषेक रंजन, काजिम रजा, जुबैर अहमद, मनीष श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव व एस.एम.पारी मौजूद थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. rahul mishra

    November 20, 2015 at 10:22 am

    sahi baat hai.

  2. xyz

    November 20, 2015 at 4:36 pm

    लखनऊ के एक मान्यता प्राप्त पत्रकार का नाम बताओ जिसने मेहनत/दलाली के दम पर अब तक कार न खरीद ली हो, पर इनको हर जगह छूट चाहिय। भिखारी कही के जो दूसरो के भिखारी कहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement