बनारस में खत्म हो रहे सांध्य कालीन हिंदी दैनिक गांडीव को किसी वक्त उबारने वाले विनय कुमार पांडेय ने इवनिंग हिंदी डेली सन्मार्ग को नंबर वन बनाने की जिम्मेदारी ले ली है। उन्होंने समाचार संपादक के पद पर उनके काम संभाल लिया है।
अपने कार्यकाल के दौरान विनय ने डूब रहे अखबार ‘आज’ को पठनीय बना दिया था। विनय के साथ अब उनकी टीम सन्मार्ग के लिए काम कर रही है। सन्मार्ग के लिए ठीक उसी तरीके से उन्होंने स्पेशल कॉलम चलाया है, जैसे गांडीव में रहते समय उन्होंने स्टोरी बेस्ड कॉलम ‘आन द स्पाट’ चलाया था। ‘आज’ में उनके द्वारा चलाए जा रहे कॉलम ‘खरी बात’ की चर्चा राजधानी लखनऊ तक होती थी। सन्मार्ग में उन्होंने नए पैटर्न पर ‘बतकहीबाज’ नाम से स्पेशल कॉलम लिखना शुरू किया है।