Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

हर बार चुनाव से पहले अपने मुद्दे भूल कर मोदी के ही सुर-ताल पर नाचने लगता है विपक्ष!

अश्विनी कुमार श्रीवास्तव-

फिर मोदी ने भुला दिया विपक्ष को सुर- ताल !!!

Advertisement. Scroll to continue reading.
  • हर बार चुनाव से पहले, अपने मुद्दे भूल कर मोदी के ही सुर- ताल पर नाचने लगता है विपक्ष
  • जिस तरह फिल्म पड़ोसन में किशोर ने बार बार भटका कर महमूद को दे दी थी मुकाबले में पटकनी

विपक्ष ने बहुत दिमाग लगाकर अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा… लेकिन मोदी ने मियां की जूती मियां के सर पर ही मार दी। विपक्ष के गठबंधन के नाम की शातिर चाल से ही मोदी ने जवाबी हमला करके इंडिया बनाम भारत का ऐसा मुद्दा उछाल दिया, जिसने विपक्ष के अदानी, मणिपुर, बृजभूषण, भ्रष्टाचार जैसे हर मुद्दे की हवा एक ही झटके में निकाल दी।

अब चुनाव तक खुद विपक्ष इंडिया और भारत के मुद्दे पर उछल उछल कर मोदी पर हमला करेगा …. और खुद को राष्ट्रद्रोही व मोदी को राष्ट्रभक्त और धर्म रक्षक साबित करता रहेगा। क्योंकि भारत नाम धर्म और संस्कृति से जुड़ा है। इसका विरोध करने का मतलब यही है कि धर्म, देशभक्ति और संस्कृति के मुद्दों पर चुनाव में लड़ाई होगी। और इस लड़ाई में तो मोदी को पूरा विपक्ष एकजुट होकर भी सात जन्म में भी नहीं हरा पाएगा।

विपक्ष की हार में बाकी की रही सही कसर तमिलनाडु में स्टालिन जैसे नासमझ सहयोगी नेता पूरी कर दे रहे हैं, देश के सारे मुद्दे छोड़कर केवल धर्म का मुद्दा उछालकर।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मजा देखिए कि चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, देश में हर तरफ चर्चा किस पर हो रही है? सनातन धर्म नहीं रहेगा के बयान पर, इंडिया नाम बदलकर भारत रखा जाएगा के फैसले पर…

ईश्वर न करे लेकिन कहीं मतदान के पहले कोई पुलवामा जैसा आतंकवादी हमला, अयोध्या- काशी- मथुरा के मुद्दे पर कोई विवाद, कोई लिंचिंग, कोई दंगा, पाकिस्तान- कश्मीर पर कोई घटना- दुर्घटना और हो गई…. तो समझिए विपक्ष की सारी सेना अपने हथियार लेकर इंतजार करती रह जाएगी… और मोदी बिना किसी लड़ाई के इस बार भी बड़ी ही आसानी से जीत हासिल कर लेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. शालीन

    September 7, 2023 at 9:22 pm

    I n d I a का नाम बदल कर bharat रख दो
    brilliant harmony alliance for right administrative transparent सही प्रशासनिक पारदर्शिता के लिए शानदार सद्भाव गठबंधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement