अयोध्या से खबर है कि एक बाबा ने जी न्यूज के स्थानीय रिपोर्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिपोर्टर का नाम मनमीत गुप्ता है. बाबा का कहना है कि रिपोर्टर ने पैसे मांगे और न देने पर छवि खराब करने वाली खबरें चलाने की धमकी दी.
जी न्यूज के अयोध्या संवाददाता मनमीत गुप्ता पर आरोप है कि उसने पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेल करने की नीयत से तीन लाख रुपये की माँग तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य से की. जब इस आचार्य ने पैसे देने से इनकार कर दिया तब मनमीत गुप्ता ने धमकी दी कि वह ऐसी खबर चलायेगा जिससे छवि धूमिल हो जायेगी. जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने एक वीडियो जारी कर जी न्यूज संवाददाता पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए.
देखें वीडियो, क्लिक करें– zee news reporter manmeet gupta par aarop