बाँदा में स्वराज्य (एसएमबीसी मीडिया समूह) न्यूज़ चैनल के स्ट्रिंगर की कार से 20 पेटी देशी शराब बरामद

Share the news

उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड का बाँदा ज़िला पत्रकारिता की पीत मंडी के लिए कुख्यात हैं। ख़ासकर इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनलों के स्ट्रिंगर जो पत्रकारिता की आड़ में काले धंधे करते हैं उनके लिए माइक आईडी और प्रेसकार्ड सुरक्षा कवच हैं। मीडिया हाउस से बिना वेतन और विज्ञापन, मासिक टारगेट फिक्स, पार्टी व सुविधा शुल्क पहुंचाकर पत्रकारिता का लाइसेंस हासिल किए लगभग अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल स्ट्रिंगर यही कर रहें है। पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग की ठेकेदारी या फिर मेडिकल एमआर, फुटकर व थोक अंग्रेजी दवाओं का कारोबार इनकी आर्थिक उन्नति का बुनियादी आधार है।

इनके नाम गिनाना उतना ज़रूरी नहीं जब देशभर में पत्रकारों की गोदी फसल पक रही हैं और सत्तारूढ़ पार्टी व प्रशासनिक अफसरों ने इन फसलों को अपने ओछे कूटनीतिक चालों, षड़यंत्र से पतिथ कर रखा है। फिलहाल बाँदा में स्वराज्य ( एसएमबीसी मीडिया समूह ) के स्ट्रिंगर व पब्लिक खबर youtube चैनल के संवाददाता रामजी यादव की स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर UP90W6482 से बाँदा- बबेरू मार्ग पर आबकारी अधिकारी के औचक निरीक्षण पर 20 पेटी देशी शराब बरामद की गई है।

आबकारी निरीक्षक व पत्रकार पर एफआईआर कर्ता अमित कुमार कुशवाहा ने बबेरू थाने में मुकदमा अपराध संख्या 109 / 2023 धारा 60 व 72 में दर्ज कराया है। पत्रकार के पुलिसिया कनेक्शन से आरोपी मुचलके पर जमानत में रिहा कर दिया गया है। बतलाते चलें तकरीबन एक साल पहले वर्ष 2022 में पत्रकारों की खबरिया दौड़ रोजगार में शामिल रामजी यादव इससे पहले समाजसेवक की अदनी पहचान से क्षेत्र बबेरू में सक्रिय थे। यादव महासभा से जुड़े रहे रामजी यादव अंदरखाने में सपा नेताओं के गुडवर्क को निखारते रहते हैं। यूपी में बीजेपी की सरकार है तो अपराध को सुरक्षित रखने के लिए या तो भगवा हो जाये या फिर प्रशासन के कारखास पत्रकार बनकर कम्फर्ट जोन में रहें। यह नीति बाँदा में कारगर है।



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *