प्रतिष्ठा में,
संपादक महोदय,
भड़ास मीडिया
विषय : आपके पोर्टल पर अपलोड हुई A1TV से सम्बंधित खबर के बारे में !
श्रीमान जी,
जो खबर आपके पोर्टल पर अपलोड की गई है पूरी तरह से तथ्यहीन और झूठी है A1TV में किसी भी प्रकार का न तो कोई घमासान चल रहा है ना ही किसी शेयर होल्डर का कोई कब्ज़ा हुआ है, बल्कि सभी कुछ पूर्ववत सुचारू रूप से चल रहा है. चैनल हेड अनिल लोढा ठीक उसी प्रकार से संस्थान की कमान संभाले हुए हैं जैसे की पिछले कई वर्षों से संभाले हुए थे. आज सुबह 10बजे की रिपोर्टर्स के साथ मीटिंग की फ़ोटोज़, 9बजे के बुलेटिन में लाइव फ़ोनो इस बात का सबसे बड़ा सबूत है (फोटोज एवं फोनो का लिंक संग्लन)


सुनहरा राजस्थान के बारे में लिखा गया कि यह अख़बार बंद हो चुका है जबकि यह अखबार साप्ताहिक रूप से अनवरत छप भी रहा है और पाठकों तक पहुँच भी रहा है. (कॉपी संग्लन)
शेयर होल्डर्स के बारे में लिखा गया कि उन्होंने कुर्सी और केबिन पर कब्ज़ा कर लिया है तथा अनिल लोढा जी से आपसी मनमुटाव है यह भी पूरी तरह गलत एवं तथ्य हीन है आज सुबह अपने ही केबिन में बैठी हुई फोटो भी मेल के साथ संग्लन है. सभी शेयर होल्डर्स को चैनल नेतृत्व पर पूरा विश्वास है इसलिए अनिल लोढा की कुर्सी हटाना या लकी कुर्सी कह कर वापस मांगने जैसी खबरे सिर्फ मनगढ़ंत और ‘फेक’ हैं बल्कि ये चैनल की छवि को नुकसान पहुँचाने के लिए और सैंकड़ो रिपोर्टर्स में भय पैदा करने वाली अफवाह है.
आप से निवेदन है कि तथ्यों को जानकर एवं समझ कर इस पोस्ट को अपने पोर्टल से हटाने का श्रम करे जिससे कि आपके पोर्टल की ख़बरों की विश्वसनीयता बनी रहे और अफवाहें फ़ैलाने वाले लोगो पर रोक लग सके.
ये मेल लिखते लिखते जिन पत्रकार महोदय ने सोशल मीडिया पर अफवाहें फ़ैलाने की शुरुआत की थी उनका स्पष्टीकरण कई रिपोर्टरों को भी प्राप्त हुआ वो भी संलग्न है.

नीरज मेहरा
न्यूज हैड
9829708129
मूल खबर ये है-
https://www.bhadas4media.com/a1tv-anil-lodha-shyam-sharma-ki-kahani/