न्यूज24 में ग्रुप डिजिटल हेड बनकर आए अभिषेक मेहरोत्रा इन दिनों आफिस में सबको तनाव में डाले हुए हैं. अभद्र भाषा का इस्तेमाल तो इनके लिए आम बात है. चीखे चिल्लाए बिना इनसे कोई काम नहीं होता. इनके उत्पीड़न और दबाव से परेशान होकर अब तक दर्जन भर लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इनके अधीन डिजिटल का हिंदी और अंग्रेजी दोनों सेक्शन है.
जबसे ये आए हैं, व्यूज गिर रहे हैं. कई लोगों ने तो अभिषेक के खिलाफ लिखित रूप से गंभीर आरोप लगाए हैं. अंग्रेजी में हाथ तंग होने के कारण अभिषेक ज्यादा कुछ नहीं कर पाते तो अंग्रेजी वालों पर जबरदस्ती अपने हिंदी वाले आइडियाज थोपते रहते हैं. सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों एक युवा पत्रकार इतना दुखी हुआ कि उसने लिखित से रूप लंबा चौड़ा आरोप लगाते हुए पत्र एचआर को मेल कर दिया है.
इस पत्र में क्या कंटेंट है, ये तो नहीं पता चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि अभिषेक मेहरोत्रा की इसमें कायदे से पोल खोली गई है. ज्ञात हो कि अभिषेक मेहरोत्रा पहले एक वेबसाइट में काम करते थे जहां वो संपादकों के इंटरव्यू करते थे. इसी क्रम में सुधीर चौधरी का इंटरव्यू करते करते वे सुधीर चौधरी के जी न्यूज में ज्वाइन कर लिए. तब सुधीर चौधरी जी न्यूज में ही थे. जी न्यूज से ये न्यूज24 में भारी भरकम पद पर आए हैं इसलिए संभाल नहीं पा रहे हैं.
उनका रवैया व्यवहार बिलकुल प्रोफेशनल नहीं है, ऐसा आरोप न्यूज24 डिजिटल में काम करने वाले मीडियाकर्मी लगाते हैं. देखना है अभिषेक अभी कितने दिनों तक अपनी दादागिरी दिखाते हैं. वैसे, मीडिया संस्थान हर किस्म की बदतमीजी बर्दाश्त कर लेते हैं बशर्ते बंदा परफार्मर हो. लेकिन अभिषेक के राजकाम में डिजिटल के व्यूज तेजी से गिर रहे हैं जो उनके लिए खतरे की घंटी है और इसे संभालने की जल्दबाजी में वे जिस किस्म का बर्ताव कर रहे हैं, उससे पूरा माहौल बेहद तनावपूर्ण हो जा रहा है जिसमें कोई मीडियाकर्मी अपना बेस्ट दी ही नहीं सकता.
One comment on “अभिषेक मेहरोत्रा से त्रस्त हैं न्यूज24 के डिजिटल वाले!”
Team ko ek-ek kar pratadit kar raha hai… ek senior member ko isliye mentally harass kiya kyunki uske bacche ki tabiyat kharab hone ke kaaran WFH maang rahi thi… single mother h bechari… shift head ko NPA mail ki dhamki de raha hai… ek intern ko itna beizzat kiya ki vo phir aa nahi paayi vapis… In fact, Desk Head par mails ka jhootha reply karne ka dabaav bana raha hai… uske laaye naye bande already chhor chhor ke ja rahe hain