
प्रदेश के विकास पर दिग्गजों ने किया मंथन, विधानसभा चुनाव पर भी हुई सियासी चर्चा
रायपुर में न्यूज 18 का सबसे बड़ा मंच सजा। एजेंडा छत्तीसगढ़ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राजनीतिक दिग्गजों के अलावा अध्यात्म से जुड़े लोगों ने अपनी बात रखी। प्रदेश के विकास और जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर एजेंडा छत्तीसगढ़ के मंच पर आए मेहमानों ने बेबाकी से अपनी बात रखी। एजेंडा छत्तीसगढ़ में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए| न्यूज 18 के महामंच पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें जनता से एनर्जी मिलती है | सीएम ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा गया है, और केंद्रीय नेता एमपी-छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं | उन्होंने केन्द्र पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने सनातन और राम वन पथ गमन को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला |
न्यूज 18 के महामंच पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे और छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ में दिए अपने बयान पर सफाई दी. टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस बार चुनाव में कका और बाबा की जोड़ी कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए मैदान में उतरेगी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नक्सलवाद को प्रदेश के बड़ी चुनौती बताया। न्यूज 18 के महामंच पर प्रदेश के वन और आवास मंत्री मोहम्मद अकबर भी पहुंचे…उन्होंने कार्यक्रम में अपने विभागों की उपलब्धियां बताई। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी एजेंडा छत्तीसगढ़ के मंच पर पहुंचे। इस दौरान हुपेंडी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि दोनों पार्टियों से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो गई और प्रदेश में परिवर्तन चाहती है। एजेंडा छत्तीसगढ़ के मंच पर सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज भी पहुंचे। जहां उन्होंने सनातन पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी. सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने सर्व धर्म समभाव की वकालत की. छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत भी एजेंडा छत्तीसगढ़ के मंच पर पहुंचे. और अपने विभाग की उपलब्धि और सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया |