आकाशवाणी में राजस्थान के कई जिलों में अंशकालिक संवाददाताओं (पीटीसी) की जरूरत है. क्षेत्रीय समाचार एकांश, आकाशवाणी जयपुर को अजमेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़ , पाली, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर , डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गांगापुर ससटी, जोधपुर ग्रामीण , केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-ततजारा, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर , साांचौर, जयपुर , जयपुर ग्रामीण व शाहपुरा जजलों (राजस्थान) के लिए अंशकालिक संवाददाताओं (पीटीसी) की तलाश है. योग्य उम्मीदवार आवेदन करें. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है.
आवेदन किस फार्मेट में करना है और किन किन बातों का ध्यान रखना है, इसे विस्तार से प्रसार भारती की वेबसाइट पर बताया गया है. जानने के लिए नीचे क्लिक करें-
AIR Rajasthan Anshkalik samvaddata bharti