Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

ऐसे में अजय देवगन जैसा मीडियॉकर एक्टर क्या करेगा?

विश्व दीपक-

साल 2006 का बसंत पार हो चुका था. जंतर-मतर के पीछे, पार्क होटल की ओर जाने वाली सड़क का कोलतार पिघलने लगा था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

नर्मदा बचाओ आंदोलन अपने शबाब पर था. मेधा पाटकर के साथ मैं भी काम कर रहा था. मोना दास, अवधेश वगैरह सक्रिय थे. वैसे तो कई काम थे लेकिन दो प्रमुख थे. मेधा, विट्ठल भाई हाउस में सुबह चार-पांच बजे नहाने के लिए जाती थीं. मेरी ड्यूटी थी उनका खादी का झोला लादकरपहुंचाना. अमेरिका से आई दीप्ति उनकी मुख्य सहयोगी थी. वह भी सुबह-सुबह उठ जाती थी. हम तीनों साथ जाया करते थे.

रास्ते में, मैं मेधा के साथ बातचीत रिकॉर्ड करता था. दिनभर वक्त नहीं मिलता था. बाद में रात को बैठकर ट्रांसक्राइब करता था. अब रिकॉर्डर गायब हो गया लेकिन नोट्स आज भी हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऐसे ही गिरफ्तारी की सुबह लिया गया मेधा का इंटरव्यू ओम थानवीजी ने “जनसत्ता” के पहले पेज पर छापा था. वह सिर्फ और सिर्फ मेरे पास था.

दूसरा काम काम था प्रेस रिलीज तैयार करना/करवाना, फोटे कॉपी कराना और फिर आईएनए बिल्डिंग में मौजूद सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अखबरों के दफ्तरों में चार बजे तक रिलीज पहुंचाना.

Advertisement. Scroll to continue reading.

कनाट प्लेस वाले गुरुद्वारे में लंगर खाता था. वहीं जंतर-मंतर पर सोया करता था.

एक दिन अचानक हड़बड़ी मच गई जंतर-मंतर में. सुना आमिर खान आ रहा है मेधा पाटकर से मिलने. वह नर्मदा बचाओ आंदोलन से बहुत प्रभावित हुआ है. इस देश के विस्थापित आदिवासियों और किसानों के दर्द, संघर्ष से उसका दिल डूब रहा है. इसलिए वह आंदोलनकारों से मिलकर अपना समर्थन देना चाहता है. उनका हौसला बढ़ाना चाहता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आमिर खान मेधा से मिला या नहीं – याद नहीं आ रहा लेकिन मीडिया, जनता और विस्थापन के पीड़ितों का पूरा फोकस सरदार सरोवर और विस्थापन की त्रासदी से हटकर आमिर खान कि ओर मुड गया.

बाद में पता चला कि वह पूर तमाशा आमिर खान की किसी आने वाली फिल्म की पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उस घटना के बाद से लेकर आज तक आमिर खान विस्थापन, नर्मदा बचाओ आंदोलन या फिर मेधा के बारे में कुछ बोला हो या किया हो याद नहीं.

(कुछ साल बाद)

Advertisement. Scroll to continue reading.

आजतक में था. अजय देवगन किसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आया था. तब आजतक का दफ्तर झंडेवालन में हुआ करता था. अजय देवगन अपने स्टाफ से ज्यादातर अंग्रेजी या हिंग्लिश में बात कर रहा था.

पिछले तीन दिन से देख रहा हूं कि वह अचानक से हिंदी का झंडाबरदार बन गया है. चूंकि बॉलीवुड फॉलो नहीं करता इसलिए जानकारी नहीं थी. आज पता चला कि अजय देवगन की फिल्म “रनवे 34” आ रही है या शायद आ चुकी है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

यहां से देखिए. स्पष्ट हो जाएगा कि अजय देवगन का हिंदी प्रेम विशुद्ध पब्लिसिटी स्टंट था और कुछ नहीं.

एक बड़ा कारण और है. इधर बीच पुष्पा, केजीएफ जैसी फिल्मों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का क्रेज़ बढ़ रहा है. अब दक्षिण की फिल्में आसानी से हिंदी में डब हो रही हैं. पाकिस्तान को विलेन बनाकर पीटने का फॉर्मूला फ्लॉप हो चुका है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऐसे में अजय देवगन जैसा मीडियॉकर एक्टर क्या करेगा?

वह कभी हिंदी का तो कभी हिंदुस्तान का तो कभी राष्ट्रवाद की डफली पीटेगा. लेकिन असली वजह है बाज़ार खोने का डर.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर आपको अभी भी लगता है कि बॉलीवुड का कोई हीरो, हीरोइन खासतौर से अजय देवगन के लेवल का, कोई काम अपनी प्रतिबद्धता के चलते करता है तो फिर आपको अपने बारे में दोबारा सोचना चाहिए.

1 Comment

1 Comment

  1. रोहित यादव

    May 1, 2022 at 12:14 pm

    अजय देवगन को मिडियॉकर ऐक्टर कहने के लिए तर्क चाहिए पर गटर छाप कुंठित फ़ेसबुकिया यह कह सजता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement