अयोध्या। जनपद के टीवी रिपोर्टर आकाश गुप्ता उछलकूद करने के मामले में रिकार्ड बनाने में लगे हैं. वे हिंदी खबर से न्यूज़ 1 इंडिया चैनल गए और दो दिन बाद ही फिर से हिंदी खबर चैनल लौट आए.

करीब 5 वर्षों तक हिन्दी ख़बर के लिए आकाश कुमार अयोध्या से रिपोर्टिंग करते रहे. राघवेन्द्र शुक्ला के न्यूज़ 1 इंडिया से इस्तीफा देने के बाद अयोध्या में न्यूज़ 1 इंडिया का जिला संवाददाता पद रिक्त हो गया था. इस पद पर आकाश पहुंचे.
दो दिन में जाने क्या हुआ कि आकाश ने न्यूज1इंडिया से इस्तीफा देकर फिर हिंदी खबर की राह पकड़ ली. आकाश ने दो दिन में की घर वापसी. हिन्दीखबर से गए थे न्यूज वन इंडिया. पुनः दो दिन में लौटे हिन्दीखबर में वापस.
हिंदी खबर ने आकाश गुप्ता को अबकी अयोध्या मंडल में ब्यूरो चीफ के रूप में प्रोन्नति दी है.