-अमिताभ ठाकुर-
कल मैंने DM अलीगढ चंद्रभूषण सिंह व पूर्व CMS की कथित ऑडियो डाली थी जिसमे चंद्रभूषण सिंह अनुचित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. आज
स्थानीय पत्रकार श्री जियाउर रहमान द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार इस ऑडियो चलाने वाले पत्रकार ठाकुर संजीव प्रताप सिंह को कल देर शाम पुलिस ने धारा 151 में जेल भेज दिया गया.
यदि मात्र इस खबर/ऑडियो के कारण संजीव सिंह पर कार्यवाही हुई तो वह अत्यंत दुखद, कष्टप्रद एवं गंभीर होगा और यह मानवाधिकार उल्लंघन एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक गंभीर उदाहरण होगा. इनकी स्थितियों में पुलिस की कार्यवाही से जुड़े तथ्यों की वास्तविकता सामने आना नितांत आवश्यक है. कृपया तदनुसार अवगत कराएँ.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की एफबी वॉल से।