
जी राजस्थान से एक और बड़ा नाम आलोक शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। पिछले चार साल से आलोक असाइनमेंट डेस्क पर लीड कर रहे थे। आलोक जयपुर राजस्थान के ही रहने वाले हैं। उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण जी राजस्थान ने TRP में रिकॉड बनाया था। उनके बेहतरीन काम पर भी उन्हे इनपुट हेड की कमान नहीं दी गई।
ज़ी राजस्थान रीजनल चैनल में काम कर रहे राजस्थानियों को आगे ना बढ़ाकर नए चेहरे लाए गए जिन्हें फील्ड में ज्यादा अनुभव नहीं है।
आलोक शर्मा इससे पहले राजस्थान पत्रिका में इनपुट हेड रह चुके हैं। साथ ही जयपुर मे सीनियर रिपोर्टर रहते हुए कई बड़ी खबरों को उजागार किया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी में आलोक की मज़बूत पकड़ है।
आलोक शर्मा के जाने से ज़ी राजस्थान को बड़ा झटका लगा है। आलोक शर्मा जल्द ही बड़े मीडिया ग्रुप के साथ अपनी नई पारी शुरू करेंगे।