कानपुर। कानपुर में अमृत विचार अखबार की जोरदार लांचिंग की तैयारी में वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा जुटे हैं। इसी महीने कभी भी अखबार की धूमधाम से लांचिंग हो सकती है। उन्होंने अपनी टीम में कानपुर के दो वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम व अनूप वाजपेयी को भी जोड़ लिया है।
अंजनी जी व अनूप जी को कई अखबारों को स्थापित करने का अनुभव है। तेजतर्रार व जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा पहले ही ज्वाइन कर चुके हैं। वह हिंदुस्तान व अमर उजाला में धुंआधार लंबी पारी खेल चुके हैं।
अंजनी निगम एक और नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर दी है।